भारतीय संविधान के विभिन्न स्त्रोत

constitution_of_India

भारतीय संविधान के विभिन्न निम्नलिखित स्त्रोत है

  • पुराने संवैधानिक अधिनियम
  • आदेश, अध्यादेश, नियम ईत्यादी
  • संवैधानिक संशोधन
  • न्यायिक निर्णय

भारतीय संविधान के विभिन्न स्त्रोत / Sources of Provisions of Constitution of India

देशस्त्रोत
ब्रिटनसंसदीय व्यवस्था, कानून निर्माण प्रक्रिया, कानून का शासन, एकल नागरिकता, द्विसदनीय व्यवस्था
अमेरिकान्यायपालिका की स्वतंत्रता, प्रस्तावना, न्यायिक पुनर्विलोकन, मौलिक अधिकार, न्यायाधीशो को पद से हटाने की विधि, राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति
कनाडाशक्तिशाली केन्द्र, शक्तियो का विभाजन, राज्यपाल की नियुक्ति, सर्वोच्च न्यायालय की परामर्श संबंधी शक्तिया
आयरलेन्डनीति निर्देशक सिद्धान्त, राष्ट्रपति का निर्वाचन, राज्यसभा में सदस्यो को मनोनित करना
जर्मनीआपातकालीन प्रावधान
ऑस्ट्रेलियासमवर्ती सूचि, व्यापार-वाणिज्य संबंधी प्रावधान
दक्षिण आफ्रिकासंविधान संशोधन, राज्यसभा सदस्यो का निर्वाचन
फ्रान्सगणराज्य व्यवस्था, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना संबधी आदर्श
रुसमौलिक कर्तव्य, न्याय संबंधी आदर्शो को प्रस्तावना में सम्मिलित करना
भारत शासन अधिनियम, 1935संघीय न्यायपालिका की शक्तिया, संघीय व्यवस्था

2 thoughts on “भारतीय संविधान के विभिन्न स्त्रोत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *