सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा / Civil Services Preliminary Exam

यूपीएससी (Union Public Service Commission – संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती हैं. यह परीक्षा कुल तीन चरण मे होती है.

प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो प्रश्नपत्र होते है. जो की वैकल्पिक प्रकार के (MCQ) होते है. मतलब की, उम्मीदवार को दिए गये प्रश्न के चार उत्तर मे से सही उत्तर ढुंढना पडता है. इस परीक्षा में कुल दो प्रश्नपत्र होते है.

इन दोनो प्रश्नपत्रो के लिए 200 मार्क्स होते है और प्रश्नपत्र 1 में कुल 100 प्रश्न और प्रश्नपत्र 2 में कुल 80 प्रश्न पुछे जाते है. यूपीएससी ने 23 मई, 2015 को प्रकाशित सिविल सेवा परीक्षा नोटिफीकेशन, 2015 से सीसैट प्रश्नपत्र संबंधित एक नया प्रावधान किया है जिसके तहत अब सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का फाइनल मेरीट सिर्फ जनरल स्टडीझ प्रश्नपत्र 1 के 200 मार्क्स से ही बनाया जायेगा. सीसैट प्रश्नपत्र के मार्क्स फाइनल मेरीट मे नही गिने जायेंगे. लेकिन उम्मीदवार को सीसैट के प्रश्नपत्र में 33% मतलब की 66 मार्क्स लेने होंगे. इसका मतलब यह हुआ की अब से (वर्ष 2015 से) सीसैट अब सिर्फ क्वॉलिफाईंग पेपर की तरह ही रहेगा.