पुरे विश्व में प्रकृति और विस्तार के आधार पर अर्थव्यवस्था के अनेक स्वरुप पाए जाते है जिसमे पूंजीवादी अर्थव्यवस्था, समाजवादी अर्थव्यवस्था, बंद अर्थव्यवस्था और खुली अर्थव्यवस्थाए शामिल है.
पूंजीवादी / बाजार अर्थव्यवस्था
- पूंजीपति वर्ग ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले वह सेवाओं और उत्पादन में लगाते है
- उदाहरण: अमेरिकी और ब्रिटेन अर्थव्यवस्था
समाजवादी अर्थव्यवस्था
- उत्पादन के भौतिक संसाधनो पर समाज और समुदाय का स्वामित्व
- संचालन समाज के प्रतिनिधियों के माध्यम स
- उदाहरण: भारत की अर्थव्यवस्था (भारत की अर्थव्यवस्था मिश्रित भी है, क्योंकि, भारत की अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक और निजी दोनो की मिली जुली भूमिका है –इसीलिए इसे दोहरी अर्थव्यवस्था भी कहते है)
बंद अर्थव्यवस्था
- इस प्रकार की अर्थव्यवस्था में विदेश से आयात – निर्यात पर प्रतिबंध होता है
- आत्मनिर्भर व्यवस्था भी कहलाती है क्योंकि यह किसी के उपर निर्भर नही होती
खुली अर्थव्यवस्था
- अपने नाम जेसी खुली अर्थव्यवस्था है, जहा पर बाह्य या अंदर दोनो प्रकार से सेवाओं और वस्तुओ को गति मिलती है
- आयात – निर्यात महत्वपूर्ण कामगीरी अदा करती है
One thought on “विश्व की अर्थव्यवस्थाओ के प्रकार”
Comments are closed.