संघ लोक सेवा आयोग (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन – यूपीएससी) द्वारा हर साल ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा के बारे मे हमने सभी प्राथमिक जानकारी इस पृष्ठ पर देख ली है. जैसे की हम जानते है की इस परीक्षा में जनरल स्टडीज और सीसैट इस तरह कुल दो प्रश्नपत्र होते है जिनके 200-200 मार्क्स निर्धारित है.
आईए अब हम जनरल स्टडीज प्रश्नपत्र के अभ्यासक्रम के बारे मे जानकारी लेते है.
सिविल सेवा परीक्षा – जनरल स्टडीज (प्रश्नपत्र 1) का सिलेबस / अभ्यासक्रम
- राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय करंट अफेर्स
- भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन
- भारत और विश्व का भूगोल – भौतिक, सामाजिक, आर्थिक
- भारतीय राज्यव्यवस्था और शासन – संविधान, राजकीय व्यवस्था, पंचायती राज, पब्लिक पोलिसी, राइट्स ईस्यु
- आर्थिक और सामाजिक विकास – सतत विकास, गरीबी
- जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल
- पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन के सामान्य मुद्दे
- सामान्य विज्ञान
संघ लोक सेवा आयोग के नोटिफीकेशन की माने तो आयोग उपरोक्त सभी मुद्दे पर प्रथम कक्षा से स्नातक तक जो कुछ भी पढाया जाता है वह, और करंट अफेर्स कन्टेन्ट से ही प्रश्न पुछता है लेकिन पुराने प्रश्नपत्रो को देखने से पता चलता है की कभी कभी सामान्य विज्ञान के प्रश्नो के उत्तर मेडिकल साइन्स का विद्यार्थी भी नही दे पाता.
कहेने का साफ मतलब यह है की आयोग कही से भी, कुछ भी प्रश्न पुछ सकता है इसलिए उम्मीदवारो को यह सलाह दी जाती है की वह बहूत ही ढंग से इस परीक्षा के लिए तैयारी करे. और पीछले साल के प्रश्नपत्र अवश्य देख ले.
यह भी देखें: सिविल सेवा परीक्षा (प्रश्नपत्र 2) का सिलेबस / अभ्यासक्रम